Posts

Clouds

This is for parents whose kids are getting good marks in school despite they don't deserve -- here is an astute observation of the thought-provoking and concerning topic, I'm provide an objective analysis based on various studies, reports, and expert opinions. Fact-Finding : 1. Inflated Marks: Research suggests that some schools, especially private ones, may inflate marks to attract and retain students, maintain a positive reputation, and satisfy parental expectations. 2. Pressure from Parents and Administrators : Teachers may face pressure from parents, school administrators, and government officials to award higher marks, which can lead to grade inflation. 3. Lack of Standardization:  The absence of standardized evaluation processes and inconsistent marking schemes can contribute to variability in marks awarded across schools and districts. 4. Discrepancies in Assessment: Studies have shown that students may perform poorly on external assessments, such as board exams or natio...

”अन्तिम नमन"

२३ जनवरी, २०२१ ”अन्तिम नमन" आशाओं की टूट गई बैसाखी सूखे तालाब से उड़ गये पाखी ओलों ने लूटा टूटी फूस की टाटी हड्डियां टूटी छूटी आत्मा घर घाटी टूटी हड्डियों से अर्थी बना लेना धोती का कफन पगड़ी के फूल बना लेना अमर रहे भारत हिंसा को जला देना घृणा की आहुति प्रेम बीज उगा देना शेष अस्थियों पर तिरंगा फहरा देना जय जवान जय किसान मुक्त स्वर से गगन गुञ्जा देना कोटि-कोटि नमन हे वसुंधरे माँ भारती स्वीकार करो मेरी यह अन्तिम आरती जय हिन्द जय जवान जय हिन्द जय किसान भँवरलाल दाधीच।

सामाजिक विषमता तथा विवशता

सामाजिक विवशता अथवा विषमता ______________________________ समस्त प्रकृति परिवर्तनशील है तथा यह एक सतत प्रक्रिया है। यदि आप स्वाभाविक रूप से परिवर्तन को अंगीकार नहीं करेंगे तो आप अपने ही परिवार, समाज, गाँव, देश प्रदेश एवं विदेश में भी असमीचीन, अप्रासंगिक तथा गौण होकर रह जायेंगे। देशकाल (देश अर्थात् स्थान, काल अर्थात् समय)  के अनुरूप हमें स्वत: तथा सहजत: बदल लेंना अत्यावश्यक है। वस्तुत: हमें विशिष्ठ-विषयवस्तु की "उपादेयता तथा व्यावहारिकता" को "तात्कालिक देश-काल” की परिस्थितिजन्य-परिवर्तनशील सिद्धस्थ-परिवेश जो सार्वभौमिक रूप में स्वीकार्य है -- को सर्वांगीण स्वरूप से अंगीकार कर लेना ही जीवमात्र के लिए श्रेयस्कर है -- अन्यथा हमें, अन्तत: प्रकृति स्व:-स्वरूप में  अवश्य ही ढ़ाल लेगी -- जो हमें विषमताओं के उपरान्त भी प्रकृति विरोधक अथवा प्रकृति-जयी नहीं होने देगी। शक्कर एक व्यक्ति के लिए जीवनस्त्रोत है तथा दूसरे के लिए यही मृत्यु कारक होती है। यह दोष शक्कर में नहीं है अपितु तात्कालिक परिस्थितिजन्य परिवर्तित घटकों  के अनुरूप इसके उपयोग कर्ता भर निर्भर है -- उसी के अनुसार गुण...

Corona & Business

*Third phase of Corona pandemic is inevitable as per the "Govt-scientists" who, they warned the Govt that cotonavirus will spread exponentially because of missteps taken and proper steps failed to move on.* *Ineptitude of Prime Minister Modi and outright failure and lack of proper coordination in between the states and Centre cause this unbecoming situation today we have to face with no fault of ours.* *It's astonishing that there is no National Control Room yet formed or established for informative, educative and didatic purposes to update nescient and gullible parishioners at the extant and in exigency about Cotonavirus, while Railways are still in practicality in case of unwanted Railway accidents occurred* *Latest by today evening news being broadcasted that UP CM, PM Modi and Election Commission made blunders by announcing Panchayat Elections which took 577 lives of teachers on duty.* *While people like you are trying to justify the deaths and corpses lying in queue ...

शासन तंत्र

घर के सदस्य आपस में लड़ते लड़ते माँ बाप को बांटकर घर छोड़कर चले जाते हैं। जनता एक भीड़ की पहचान रखती है, भीड़ की अपनी पहचान गौण होती है, यही कारण शासन तंत्र की आवश्यकता ने शासक तन्त्र विकसित किया। राजा, महाराजा, बादशाह से राजा तथा अंग्रेजों से गणतान्त्रिक तक। गणतान्त्रिक एकता ३०० सीट की होने के बावजूद भी, हिन्दू समर्थक शासक होने के बावजूद भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं, आश्चर्यजनक है। जब भी बीजेपी की सरकार होती है तब ही हिन्दू की परेशानियाँ १०० गुणा तक बढ़ जाती है, जब बीजेपी के ३०० सीट आने पर दु:खी हैं तो मैं समझता हूँ ऐसी सरकार का चुनाव ही क्यों करते हैं। देश को नर्क से अधिक विभत्स दशा में ला खड़ा कर दिया है, गणतन्त्र है, लोगों ने चुना है, स्वाभाविक है, गलत तो नहीं है, लोगों को भोगना होगा या बदलना होगा, या आप सरकार का घेराव करें और बताएं कि मुझ (BL Sharma) जैसे समभाव रखने वाले लोगों को मृत्यु दण्ड दे दिया जाये। यदि कानून बनता है तो, शासकीय प्रणाली है, अपराध नहीं होगा। भले ही शासक को निरंकुश कहा जा सकता है। जो सरकार दोनों सदनों में बहुमत होने के बावजूद भी आपको सुरक्षा नहीं दे स...

दृष्टिकोण: एक विभेदकारी प्रज्ञा:

दृष्टिकोण  तथा चेतना: सामान्य व्यक्ति अपनी धारणाओं को क्षण-प्रतिक्षण एक दूसरे के प्रति अधिकांशतः अकारण ही  बदलता रहता है -- यह आपसी विद्वैष का एक मूल कारण है, जो कि सदैव स्वयम् प्रज्ञा का अभाव है, तथा स्वयम्-प्रज्ञा का यही अभाव समभाव एवम् सम्यक् दृष्टिकोण के भाव को दूषित करके अहम्-भाव को जागृत कर देता है। Pl संस्कृत सुभाषितानी में प्रज्ञा के सन्दर्भ में एक श्लोक है जो इस तथ्य को प्रबलता से सिद्ध कर करता है -- यस्य नास्ति स्वयम् प्रज्ञा, शास्त्रम् तस्य करोति किम्। लोचनाभ्याम् विहीनस्य, दर्पण: किम् करिष्यति।। अर्थात् जिसके पास स्वयम् की बुद्धि (ज्ञान) नहीं है, उसका शास्त्र भी भला नहीं कर सकते हैं, जैसे आँखों से अन्धे के लिए दर्पण क्या कर सकता है। यही कारण है स्वयम्-प्रज्ञा का अभाव, भिन्न तथा त्रुटि पूर्ण दृष्टिकोण के कारण ही, कदाचित् विवेकीजन भी " पूर्ण चेतना" से निर्णय लेने के उपरान्त भी लक्ष्य प्राप्ति में असफल हो जातें हैं, कारण, " सम्पूर्ण चेतना " के अवकाश का होना है, ऐसा इसलिए है, क्योंकि  पूर्ण एवम् सम्पूर्ण में अन्तर है -- पूर्ण है, अपितु सम्पूर्ण नहीं ह...

BharatJodoYatra: A Distinctive Approach of Rahu Gandhi.

Rahul Gandhi has drawn a long and a big line over the line on the board, he has a blue print in his mind like his father Rajiv Gandhi had prepared to develop the country at the pace to match the global standards. There are many issues which are substantive and most important in the global perspective, in the fast changing world economics, fall and grow to the extent level from which they're not in the state to improve from the uncontrollable impairment sometimes, like happened in Sri Lanka. If the country is not in such a position to handle and improve the dismembered country due to various reasons of adversity and catastrophe of social and economic disparities piqued and grown due to missteps taken by the incumbent government at the centre -- won't never be able to stand, face and fight the radiant problems of global importance like Ukraine and Russian war, Chinese intrusion into Indian territory etc. Paralysis of the government, its wrong policies, strategic and diplomatic fa...